असम में मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, गोरखा समुदाय के खिलाफ दर्ज सभी मामले लिए जाएंगे वापस
मुख्यमंत्री ने गोरखा समुदाय के लोगों को दी बड़ी राहत
सीएम ने कहा- विदेशी अधिकरण के सामने समुदाय के खिलाफ सभी लंबित मामले वापस लिए जाएंगे और नया मामला दर्ज नहीं किया जाएगा।
दिल्ली क्राइम संवाददाता: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम विदेशी अधिकरण कानून (फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल एक्ट) या विभिन्न विदेशी कानूनों के तहत गोरखा समुदाय के खिलाफ कोई नया मामला दायर नहीं करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी अधिकरण के सामने गोरखा समुदाय के खिलाफ पहले से लंबित सभी मामले वापस लिए जाएंगे।