INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

भैंसा बुग्गी की दौड़ कराना पड़ा महंगा, दो गिरफ्तार।

भैंसा बुग्गी की दौड़ कराना पड़ा महंगा, दो गिरफ्तार।

 

71 हजार रुपये की लगी थी शर्त।

 

निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस ने भैंसा बुग्गी की दौड़ लगवाने वाने 02 व्यक्तियों खेड़ी कुरैश तिराहा से गिरफ्तार किया है। 

दिनांक 10 मई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ व्यक्ति जानसठ- खतौली मार्ग पर अवैध तरीके से भैंसा बुग्गीयों से दौड करते नजर आ रहे थे तथा कुछ व्यक्ति हाथो में डन्डे लिए मोटरसाईकिल/कार से साथ चल रहे थे जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। उच्चाधिकारीगण ने उस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना खतौली पर पुलिस टीम का गठन किया था। जिसमे जांच पड़ताल के बाद पता चला की 71 हजार रुपये की हार जीत की शर्त लगाकर लगवाई गयी थी यह दौड़। प्रकरण में थाना क्षेत्र इंचौली, मेरठ का प्रवीन उर्फ भूरा पुत्र सौराज निवासी सैनी व मनफोड़ा थाना क्षेत्र जानसठ, मुजफ्फरनगर का निवासी अश्वनी पुत्र प्रमोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।