INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गाजियाबाद नगर निगम की तीसरी महिला मेयर बनी सुनीता दयाल

गाजियाबाद नगर निगम की तीसरी महिला मेयर बनी सुनीता दयाल

 

1995 में नगर निगम के गठन के बाद हुए चुनाव में लगातार इस मेयर पद पर बीजेपी का कब्जा रहा बीजेपी के टिकट पर सबसे पहले दमयंती गोयल फिर आशा शर्मा तीसरे नंबर पर सुनीता दयाल महिला मेयर के रूप में चुनाव जीती उनकी यह जीत अब तक मेयर चुनाव में सबसे ज्यादा मतों 287656 मतों वाली रिकॉर्ड जीत है

 

कब कौन मेयर बना

1995 में दिनेश चंद गर्ग बीजेपी से पहली बार गाजियाबाद के मेयर बने

2000 में दिनेश चंद गर्ग ने दोबारा जीत दर्ज करें

2006 में दमयंती गोयल मेयर बनी 

2012 में बीजेपी के तेलूराम कंबोज जीते 3 साल बाद उनका निधन हो गया उसके बाद उपचुनाव में बीजेपी के आशु वर्मा मेयर बने

2017 में बीजेपी की आशा शर्मा मेयर बनी

 

100 सीटों में से बीजेपी ने 66 सीट पार्षदों की अपने नाम की जबकि 2017 में 57 पार्षद बने थे वार्ड नंबर 73 शालीमार गार्डन से निर्दलीय राजीव भाटी जीते उन्होंने बीजेपी के आशीष बंसल को हराया वार्ड नंबर 80 से भाजपा के रामनिवास बंसल जीते उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी बलवंत सिंह को हराया वार्ड नंबर 90 से आदिल मलिक समाजवादी पार्टी से जीते वार्ड नंबर 34 से चौधरी कल्लन समाजवादी पार्टी से जीते वार्ड नंबर 82 से ओमवती पप्पू पहलवान बीजेपी से जीते

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोला वार्ड नंबर 95 से आम आदमी पार्टी के पार्षद बने

 

अमित गुप्ता