*उ प्र कुशीनगर ब्लॉक बिशुनपूरा के ग्राम माँघि मठीया मे घर में लगी आग मे एक ही परिवार के माँ सहित चार बच्चे जलकर मरे और दादा दादी सहित एक बच्ची झुलसी*
*महमूद आलम, राज हुसैन/कुशीनगर* ग्राम माँघि मठीया मे भीषण आग में माँ सहित चार बच्चे जलकर मर गए और दादा दादी सहित एक बच्ची झुलसी जिनका इलाज चल रहा है। जिस परिवार के सदस्यों की मृत्यु हुई है उनका पक्का एक कोठरी था उसी में माँ सहित चार बच्चे सो रहे थे और फूस का घर दूसरे भाई का ठीक आगे था। जब आग लगी तो हवा के तेज झोंके ने आग और धुंआ कमरें में फैल गया दूसरा रास्ता निकलने का नहीं था जिसमें 5 लोग जल कर मर गए। आगे की झोपड़ी में भाई का परिवार था उसमे से दादा दादी और एक बच्ची को लोगो ने बचा लिया जो झुलस गए थे उनको अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना मे सब कुछ जलकर खाक हो गया। आदमी टेंपो चला कर बच्चों को पाल रहा था। दिल्ली क्राइम प्रेस प्रशासन के अधिकारियों से निवेदन करता है कि इन सभी को उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करें।