लक्ष्मी नगर स्थित दिल्ली क्राइम प्रेस के मुख्यालय में आज मुंबई , विहार , उत्तराखंड , यूपी से आए हुए कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान समारोह*
दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा नेशनल हिंदी न्यूज़ पेपर के हेड ऑफिस लक्ष्मी नगर में आज दिनांक 14 मई दिन रविवार को ट्रेनिंग मीटिंग के साथ-साथ जिन कार्यकर्ताओं ने अपना प्रमोशन किया था उन्हें टॉफी देकर सम्मानित करते हुए
ट्रेनिंग मीटिंग की शुरुआत करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर से डिस्टिक एडवाइजर सत्येंद्र सैनी ने अपने विचार रखते हुए कहा की आप सब यहां पर आए हैं कुछ सीखने के लिए सबसे पहले अपना फोन साइलेंट कर दीजिए और जो बातें यहां पर बताई जा रहे हैं उसे ध्यान पूर्वक सुने क्योंकि भगवान , परमात्मा भी चाहता है कि आप बोलो कम सुनो ज्यादा , इसीलिए भगवान ने सभी को दो कान दिए और मुंह एक दिया हमारा न्यूज़पेपर का काम है तो प्रचार तो करना पड़ेगा
प्रचार नहीं तो व्यापार नहीं
दिल्ली से विरेंद्र सिंह बघेल जी ने दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा की संपूर्ण जानकारी देते हुए सभी को बताया दिल्ली क्राइम प्रेस की शुरुआत कब हुई थी , रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है और हमें आगे काम कैसे करना चाहिए
नेशनल एडवाइजर अशोक कुमार ने इनकम का चार्ट बताते हुए सभी को बताया कि यहां पर मात्र 1599 का एक विज्ञापन लेकर आप ₹2000 रोज कमा सकते हो यानी ₹60000 महीना कमाने का मौका दे रहा है दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा जिसमें मुंबई से आए हुए हमारे रिपोर्टर , बिहार से हमारे कार्यकर्ता मौजूद रहे इसी के साथ साथ उत्तराखंड से डॉक्टर संजय कुमार ने अपना तीसरा लेवल एरिया एडवाइजर प्राप्त किया तो उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया , यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर से न्यूज़ रिपोर्टर पद पाने वाले कपिल कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए हमारे ग्रेट लीडर राजकुमार कश्यप जी , मोहम्मद अनीस अहमद , कृष्णपाल राणा , रिपोर्टर निखिल सैनी , जनपद बिजनौर के मंडावर से आए हुए योगेश कुमार और अस्मित कुमार को आजीवन सदस्यता गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी