तलोद पुलिस ने चंद दिनों में सुलजाया बाइक चोरी का मामला
तलोद पुलिस ने चंद दिनों में सुलझाई बाइक चोरी की गुत्थी तलोद थाना नगर क्षेत्र की पेट्रोलिंग के दौरान तलोद पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी हरसोल की ओर से बिना नंबर की कि पेसन प्रो बाइक से आ रहे हैं दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ के दौरान अपराध (1) हर्षिल कुमार दलपत सिंह चौहान।हरखजीना मुवाड़ा देहगाम जिला गांधीनगर (2) इंद्रवदन भरत सिंह बायां निवासी पलुंद्रा तालुक देहगाम जिला गांधीनगर कुलदीप सिंह महेंद्रसिंह झाला गांव पानापुर दो आरोपियों की मदद करना तालोद जिला साबरकांठा परेश सिंह महेंद्रसिंह झाला व दशरथ सिंह बालूसिंह झालानिवासी बड़ोदरा ता तलोद जिला साबरकांठा सह-आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी में मदद की आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की गई है।
दिल्ली क्राइम प्रेस रिपोर्टर
जितुभा राठोड़ गुजरात (साबरकांठा)