बेंगलुरु में प्रशासन ने लिया नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला
- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला
- 16 अगस्त तक लगा रहेगा नाइट कंफ्यू
दिल्ली क्राइम संवाददाता: बंगलूरू में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। शहर में बुधवार से 16 अगस्त तक फिर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।
इससे पहले कर्नाटक सरकार ने सभी जिलों के आयुक्तों व उपायुक्तों को अपने जिलों में कोरोना के हालात की समीक्षा करते हुए जरूरत पड़ने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने की इजाजत दे दी थी।