इंदौर इच्छापुर हाईवे पर भोजाखेड़ी के पास यात्रियों से भरी बस पलटी
खरगोन से खंडवा आ रही राज ट्रैवल की बस का स्टेरिंग फेल होने से बस भोजा खेड़ी के पास बस पलटी खा गई। बस में लगभग 24 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से कुछ को मामूली चोट आई है जिसे की पास ही छ :गांव माखन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है तथा अन्य लोगों को जिला अस्पताल खंडवा में भर्ती कराया गया है स्टेरिंग फेल होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है लेकिन जगह-जगह खड्डे एवं पानी के चलते ड्राइवर से बस का नियंत्रण नहीं होने से स्टेरिंग फेल हो गया सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों एवम् पुलिस के द्वारा घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।