ओडिशा : स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने की टीकाकरण में साजिश
स्नेहा महाराणा / कटक !! कटक सदर किशन नगर थाना अरिलो पंचायत की अरिलो स्कुल में स्थानीय दिब्यांग, बुजुर्ग, महिला और जनताओं की सुविधा के लिए टिका देने के लिए उत्कल विकास परिषद के अध्यक्ष इंजिनियर प्रकाश चंद्र सेठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीडीएमो,बेंटकार और किशन नगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के अनुमति में वैक्सीन कैंप की आयोजन किया गया था.स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने भी अनुमति भी दी थी.लेकिन बाद में बीजेडी पंचायत अध्यक्ष आलोक खंडुवाल के दबाव में परमिट, आवेदन के बहाने करके वैक्सीन के साथ डाक्टरों की टीम को लौटा दिया गया . टीका लगाने के लिए आए हुए ग्राम के निवासियां ने आक्रोशित होकर बीजेडी के पंचायत अध्यक्ष ठेकेदार और स्कूल की प्रधानाध्यापिका को विरोध करते हुए कड़ी निंदा की.दूसरी और देखने को मिल रहा हे उसी पंचायत अध्यक्ष स्कुल परिसर को अपने कब्जे में रखे हुए हैं. समाजसेवी इंजिनियर प्रकाश चन्द्र सेठी के कार्यकलाप को लेकर लोकप्रियता में बृद्धि होने के कारण सत्तारूढ़ दल अपना दबाब डालकर वेक्सिनेशन कार्यक्रम को बंद करके रखे हे. वेक्सिनेशन कार्य को बंद करने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखने मिल रहा हे.