उत्तर प्रदेश के फाफामऊ घाट पर रेत से ऊपर आए 60 शव, पानी से घिरे टापू पर कराया गया अंतिम संस्कार
- गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण हुआ है रेत से कटाव
- दफनाए गए शवों के रेत से बाहर आने के मामले पहले भी आ चुके हैं सामने
दिल्ली क्राइम संवाददाता: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा के जलस्तर में वृद्धि से तेज हुए रेत के कटान से फाफामऊ घाट पर शुक्रवार को पहले से दफनाए गए 60 शव बाहर निकल आए। इसके बाद करीब पांच दर्जन शवों को जलाने के लिए चिता लगाने की जगह बनाने में नगर निगम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानी से चौतरफा घिरे टापू पर नावों से लकड़ी ले जाकर चिताएं लगाई गईं। रात नौ बजे तक एक साथ सभी शवों का अंतिम संस्कार कराया गया। इसी के साथ अब तक इस घाट पर 300 से अधिक लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराया जा चुका है। शवों का अंतिम संस्कार करने वाले लोगों का कहना है कि बाढ़ या जलस्तर बढ़ने के दौरान दफनाए गए शवों के रेत से बाहर आने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।