बिहार: "टीम अधिकारी" ने राजधानी जिला अधिकारी कार्यालय में रिपोर्ट किया
*पटना/DPRO !!* दिनांक - 02 अगस्त 2021 को 'दिल्ली क्राइम प्रेस' "टीम अधिकारी" ने सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी से मुलाकात कर PRO लेटर सबमिट किया तथा जिला अधिकारी कार्यालय में भी PRO लेटर सबमिट किया। मुलाकात के दौरान कौशल अधिकारी (सीनियर रिपोर्टर & एडवाइजर) ने DCP के उदेश्य से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (प्रमोद कुमार) को अवगत कराया। मौके पर 'दिल्ली क्राइम प्रेस' "टीम अधिकारी" से गया जिला के पत्रकार सह लीगल एडवाइजर (प्रिंस कालेबसन) एवं औरंगाबाद जिले के पत्रकार (शाहिद हसन) मौजूद थे। DCP के उदेश्य को जानने के बाद तथा "टीम अधिकारी" के लगन और कौशल अधिकारी के निष्ठा को देखते हुए पटना जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (प्रमोद कुमार) ने सभी पत्रकारों को हौंसला अफजाई की। प्रमोद कुमार ने ये भी कहा कि पत्रकारिता एक अमूल्य एवं एक महान कार्य है, इस कार्य को करने के लिए एक पत्रकार में लगन, अध्ययन, हिम्मत और सहनशक्ति होना बहुत जरुरी है। अंत में प्रमोद कुमार ने कहा की अगर ऐसे ही हर पत्रकार अपनी जिम्मेद्दारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाए, तो एक महान और सभ्य समाज का निर्माण हो सकता है।
संवाददाता सुनीता कुमारी