छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर
10 दिनों से लापता बच्चे का शव नीली झील के पास मिला हत्या की आशंका। सूरजपुर छत्तीसगढ़ नगर पंचायत भटगांव क्षेत्र के ईटा भट्ठा निवासी लगभग 13 वर्षीय बालक की शव नीली झील के पास मिला है | परिजन में हत्या की आशंका करते हुए जांच की मांग की है| एसईसीएल भटगांव के ईटा भट्ठा निवासी अमन सोनवानी 10 दिन पहले अपने घर से घूमने निकला था तब से वह अपना घर नहीं लौटा परिजन ने भटगांव थाना में अमन का गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने बालक के पता लगा ही रही थी कि रविवार को नीली झील में बकरी चराने गए कुछ लोगों ने बालक की शव को देख इसकी सूचना भटगांव पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू की जांच में यह पता नहीं चल पाया कि बालक की मौत कैसे हुई एडिशनल एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम शव को 5 दिन पुराना होना बता रही है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जाएगी अमन के साथ आखिरी बार देखे गए बालकों से पूछताछ की जा रही है। संजीत कुमार शर्मा
दिल्ली क्राइम प्रेस
भटगांव जिला सूरजपुर