INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

13वेराष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आज किशोर कुमार सभा ग्रह मे सम्पन्न हुआ

13वेराष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आज किशोर कुमार सभा ग्रह मे सम्पन्न हुआ

 खंडवा/13वेराष्ट्रीय_मतदाता_दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आज किशोर कुमार सभागृह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एस.एल. सिंघाड़े द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में बताया कि अब 1 जनवरी के बजाय वर्ष में 4 बार नए मतदाता गरूड एप के द्वारा अपना नाम जुड़वा सकते है, जिसमें 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर रहेगा। मतदाता जन्म प्रमाण पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र के आधार पर अपना नाम जुड़वा सकते है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मु तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सीधे प्रसारण को उपस्थित लोगों द्वारा देखा एवं सुना गया। इस दौरान राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिले के 10 मतदाताओं को परिचय पत्र प्रदान किए। साथ ही श्रेष्ठ कार्य करने वाले बी.एल.ओ. को प्रशंसा पत्र और राष्ट्रीय मतदाता के संबंध में आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मतदाता के संबंध में शपथ दिलाई गई। 

 

दिनेश सोनगरा खंडवा