INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तलोद के पुंसरी गांव में डंकश्वर महादेव के मंदिर पर 15 वां पटोत्सव आयोजित हुवा

तलोद के पुंसरी गांव में डंकश्वर महादेव के मंदिर पर 15 वां पटोत्सव आयोजित हुवा

 

तलोद के पुंसरी गांव में डंकश्वर महादेव के मंदिर पर 15वां पाटोत्सव आयोजित हुआ, जिसमें बाविसी गोमतीवाद ब्रह्म समाज की ओर से डंकश्वर दादा की पालकीयात्रा निकाली गई।  साथ ही बविषी वाला ब्रह्म समाज के घर पर भी पद्रमणी का अनुष्ठान किया गया, मंदिर में लघुरुद्र का आयोजन किया गया जिसमें जीतेंद्रभाई इंद्रवदन जोशी ने यजमान का पद संभाला।  कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भावेशभाई जोशी योगेशभाई जोशी कल्पेश भाई जोशी रमेशभाई जोशी सहित बड़ी संख्या में ब्रह्म समाज के नेता उपस्थित थे।

दिल्ली क्राइम न्यूज

जीतूभा राठोड तलोद साबरकाठा