INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तालोड के महियाल जे बी उपाध्याय हाई स्कूल में तालुका स्तर पर 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

तालोड के महियाल जे बी उपाध्याय हाई स्कूल में तालुका स्तर पर 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

 

26 जनवरी के अवसर पर तालोद वन विभाग के कर्मचारी सेठ श्री जे.बी.उपाध्याय हाई स्कूल महियाल में ध्वजारोहण और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे इस अवसर पर मामलतदार द्वारा वृक्षारोपण किया गया तालुका विकास अधिकारी मोदी तालुका पंचायत अध्यक्ष दशरथ सिंह झाला सहित जिला सदस्य रेखाबा झाला, एपीएमसी अध्यक्ष संजय भाई पटेल, तालुका अध्यक्ष शामिल थे  कनक सिंह झाला सहित ग्रामीण, नेतागण एवं विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी एवं अतिथि उपस्थित थे 

 जितुभा राठौड तलोद