INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहने व मारपीट करने वाले 04 भेजे जेल, 01 बाल अपचारी हिरासत में।

पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहने व मारपीट करने वाले 04 भेजे जेल, 01 बाल अपचारी हिरासत में।

मुजफ्फरनगर। प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना आनन्द देव मिश्र के नेतृत्व में दिनांक 22 मार्च को थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहने व मारपीट करने की घटना में वांछित चल रहे 04 आरोपियों को गढ़ीसखावतपुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया तथा 01 नाबालिक को पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपी दिनांक 21 मार्च की रात्रि को समय करीब 10 बजे चौकी गढ़ी के बाहर कुछ व्यक्ति गाली गलौच कर रहे थे पुलिसकर्मियों द्वारा ऐसा मना करने पर उन व्यक्तियों द्वारा अपने साथियों को बुलाकर पुलिसकर्मिया को अपशब्द कहने व मारपीट की घटना कारित की गयी। जिसमें पुलिसकर्मी घायल भी हो गये थे, तब आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा ग्राम गढीसखावतपुर थाना बुढाना के निवासी आरोपी कल्लू पुत्र ऋषिपाल, अरुण पुत्र राजकुमार, प्रवीन पुत्र हरवीर, जनपद बागपत का मोहित पुत्र सत्यपाल गिरफ्तार किए गए व 01 बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है।

संवाददाता निखिल सैनी