6th Elite Man's National Boxing Championship में दिल्ली के 3 मुक्केबाजों ने जीते पदक
30 दिसंबर से 6 जनवरी को हिसार के गिरी सेंटर में संपन्न हुई, 6th Elite Mens National Boxing Championship में दिल्ली के 3 मुक्केबाजों ने पदक जीते,अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन के डायरेक्टर भिवानी निवासी अखिल कुमार ने बताया दिल्ली 48 किलोग्राम भार वर्ग में नीरज स्वामी ने कांस्य पदक प्राप्त किया, 71 किलोग्राम भार वर्ग हेमंत यादव रजत पदक प्राप्त किया, 92+किलोग्राम भार वर्ग में आकाश ने कांस्य पदक प्राप्त किया, भिवानी निवासी अखिल कुमार ने बताया दिल्ली के 3 पदको में से द्वारका सेक्टर 26 भरथल स्थित अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन एकेडमी के 2 मुक्केबाज, हेमंत यादव ने 71 किलो भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया, और 92+ भार वर्ग में आकाश ने कांस्य पदक जीतकर अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन का नाम रोशन किया,
बच्चों के पदक जीतने की खुशी में एकेडमी के मुक्केबाजों और भरथल गांव निवासियों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया, इस मौके पर दिल्ली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट रोहित जैन, जर्नल सेक्रेट्री डी.एन. यादव, ट्रेसरार मोक्ष गुजरानी, राजेश टोकस, अशोक पवार, एनके भट्ट, एनके जोशी, भरथल गांव से पार्षद रामनिवास, जगमहेंदर शर्मा (लीलू राम) हेमंत गोदारा, निखिल, अनिल चावला, जगत सिंह, संपूर्ण, मनजीत, आर के शर्मा, नरेंद्र, हनुमान प्रसाद, जोगिंद्र शर्मा,एडवोकेट जितेंद्र सिंह मित्तल, सुशील, विनय, सोनू, हेमंत यादव के पिता रामपाल यादव, आकाश के पिता जसवीर सुहाग, जय सिंह, सुरेश, प्रह्लाद गोदारा, भगत, तितराम, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज प्रवीण, सावन कौशिक, सुनील सिवाच, मनोज , पवन मान, बॉक्सिंग कोच दीपक,संदीप, हरीश सोलंकी, सुनील खोखर, गगन, राजेश लुका, परशांत, विजय,संगीता यादव, मनोज कोलसिया,नीतू, रीतू शर्मा तथा पूरे बॉक्सिंग परिवार ने और समस्त भरथल ग्राम वासियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की, अखिल कुमार ने बताया जो बच्चे नियमित अभ्यास करते हैं वह न केवल देश का नाम रोशन करते हैं, अपितु नियमित अभ्यास से अपने शरीर को मजबूत करते हैं, दुनिया का पहला सुख निरोगी काया है, इस मौके पर अखिल कुमार जी ने समस्त बॉक्सिंग परिवार का और भरथल गांव वासियों तहे दिल से धन्यवाद दिया।