ADM,प्रशासन की अध्यक्षता में किसान समाधान दिवस किया गया आयोजित
मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के किसान भाइयों की समस्याओं का निस्तारण कराने के उदेश्य से माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस जनपद स्तर पर जिला पंचायत सभा कक्ष में अपर जिलाधिकारी, (प्रशासन) संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें कृषकों को गत किसान दिवस की शिकायतों के निस्तारण की जानकारी दी गयी, तथा कृषकों को कृषि एवं कृषि से जुडे विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गयी जो निम्न प्रकार है: सभी समस्याओं के विषय में अपर जिलाधिकारी, (प्रशासन) द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्युत कनेक्शन की पूरी फीस लेने के बाद उसी ट्रासंफार्मर से अन्य कृषक द्वारा कनेक्शन लिया जाता है तो उससे भी पूरा पैसा जमा कराया जाता है, इस विषय में उचाधिकारियों से वार्ता कर फीस कम करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा पी०डब्लू०डी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आप सडको को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने एवं जनपद के खण्ड विकास अधिकारियों को जनपद के तालाबो को अच्छी प्रकार से सफाई कराने तथा अधिकारियों को स्वयं संज्ञान लेकर शिकायतों का समय से निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने किसान समाधान दिवस में किसनों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निस्तारण आख्या की साफ्ट कापी जन शिकायत मोबाईल ऐप पर अपलोड करने तथा हार्ड कापी उप कृषि निदेशक कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा आगामी किसान समाधान दिवस पर सम्बन्धित अधिकारियों को समय से किसान समाधान दिवस में उपस्थित होने हेतु भी निर्देशित किया । अन्त में सभी कृषकों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस का समापन किया गया। किसान दिवस में उप निदेशक कृषि प्रमोद कुमार सिरोही सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण तथा किसान बंधु आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर: निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर (उ०प्र०)