INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

📰 दिल्ली क्राइम प्रेस में नई पदोन्नति : चंदन सिंह बने जिला एडवाइजर

📰 दिल्ली क्राइम प्रेस में नई पदोन्नति : चंदन सिंह बने जिला एडवाइजर

दिल्ली क्राइम प्रेस, जो आज देशभर में एक सशक्त मीडिया संगठन के रूप में कार्यरत है, लगातार अपनी टीम को मज़बूत बना रहा है। इसी क्रम में चंदन सिंह ने अपनी सक्रियता, निष्ठा और संगठन के समर्पण के बल पर जिला एडवाइजर के पद पर पदोन्नत हुए है।
इस पदोन्नति पर चंदन सिंह ने दिल्ली क्राइम प्रेस टीम को संबोधित करते हुए यह बताया कि-मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि आज मेरा प्रमोशन “जिला एडवाइज़र  के पद पर हुआ है।
यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि मेरे साथियों के विश्वास और सहयोग की पहचान है।

मैं दिल्ली क्राइम प्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व, अपनी पूरी टीम और उन सभी साथियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया और मुझ पर भरोसा जताया।

अब मेरा उद्देश्य और भी स्पष्ट है —
👉 सच्चाई और न्याय की आवाज़ को और बुलंद करना
👉 समाज में पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देना

दिल्ली क्राइम प्रेस के साथ मेरा यह नया सफर समाज के हित में समर्पित रहेगा। चंदन सिंह जिला सलाहकार दिल्ली क्राइम प्रेस