INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पुलिस थाना, सदर पाली मारपीट को लेकर रिपोर्ट करवाई दर्ज

  आइसक्रीम  के  टेंपो  को लेकर हुआ विवाद। सुरेंद्र सिंह ने लोहे की राड़ से  कीया  वार  सिर  फटा आये टांके बताया कि बार के आदमी को नहीं करने देंगे धंधापुलिस थाना, सदर पाली मारपीट को लेकर रिपोर्ट करवाई दर्ज 

  

रिपोर्ट पेश कर मुझ प्रार्थी मैं करीब 7 सालो से जाडन में निवास करता हूं में व मेरा भाई नारायण आईस्क्रीम के टेम्पो लगाते है जिसमे से दो आईस्क्रीम के टेम्पो जादन टोल नाके पर व एक टेम्पो गांव जादन में लगाते है। जिसके चलते सुरेन्द्रसिंह पुत्र गणपतसिंह निवासी राजकियावास मुझसे रजिश रखता है। पूर्व में भी मेरे साथ व मेरे पास काम करने वाले व्यक्ति के साथ लहाई अगडा मारपीट कर चुका है व जान मारने हेतु धमका चुका है जिसकी भी रिपोर्ट पूर्व में पुलिस थाना सदर में दी. फिर भी उत्क्त व्यक्ति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और आज दिनाक 07.03.25 को सूबह 10.30 बजे में जाडन टोल पर मेरा आईस्क्रीम का टेम्पो लगाकर खड़ा था कि पीछे से सुरेन्द्रसिह पुत्र राणाप्रतसिंह निवासी राजक्रियावास अपने हाथ में लोहे की राड लेकर आया और मेरे सीर पर लोहे की राड से जोरदार ताबड तोड वार करने लगा जिससे मेरा सीर फट गया मेरे सीर से खून बहने लगा, में खुन में लथपथ अवस्था में नीचे गिर गया वहा काम कर रहे सांवर पुत्र मिश्रीलालजी खारोल ने बीच बचाव किया तो सांवर के साथ भी मारपीट करने लगा औरे जाते जाते एलानिया धमकिया देकर गया कि तुझे व तेरे परिवार को जाडन टोल व पाली में कही भी धधा नहीं करने नहीं दूंगा, अगर वापिस टोल पर अपना आईन्कीम का ठेला लगाया तो अगली बार जान से खत्म कर दूंगा, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा आस पास काम करने वाले लोगों ने मुझे खून से लथपथ अवस्था में उठाकर बांगड अस्पताल पाली में लाकर भर्ती करवाया जहा पर मेरे तीन टके आये है। अब में मेरे साथ हुई जान लेवा घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। अतः रिपोर्ट पेश कर से निवेदन है कि मेरे सिर में लोहे की राड़  से मारकर लहू लुहान करने जान से खत्म करने का प्रयास करने पर सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही कर मुझ प्रार्थी को न्याय प्रदान करावे ‌‌।

 प्रकाश चंद्र भीलवाड़ा राजस्थान