तालोद गांव में रात के समय भैंस चोरी का मामला सामने आया
स्थानीय पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल उठाये गये
तीन भैंसों में से एक रखियाल के भादरोडा के पास मृत पाई गई।
तलोद गांव में महाकाली मंदिर के पास अगरसिंह जवानसिंह झाला की ढालिया से चोरों ने रात्रि में पिकअप से तीन मवेशी चुरा लिए तथा चोरी की घटना को अंजाम देने वाली दो भैंसें व एक जोत कीमत करीब 95000/- हजार रुपए की चोरी कर ली। पशु चोरी हो जाने से परिवार की हालत खराब हो गई थी, इसलिए अगरसिंह जवानसिंह झाला का परिवार पशु पालन और खेती करके अपना घर चला रहा था, इसलिए अब इस परिवार की हालत खराब हो गई है स्थिति गंभीर हो गई। गांव के सदस्यों और नेताओं ने इस संबंध में तलोद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि उनके चोरी हुए मवेशियों को जल्द से जल्द ढूंढा जाए।
पुलिस आगे की जांच कर रही है स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्त पर सवाल उठाते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है.
जितुभा राठौड की रिपोर्ट तलोद साबरकाठा