कचहरी परिसर में गूंजा जश्न
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर विजय राठी का जन्मदिन बना ऐतिहासिक – पत्रकारों और किसानों की एकजुटता ने पेश की मिसाल, दो राष्ट्रीय अध्यक्षों ने मिलकर दी शुभकामनाएं मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर मंगलवार को उत्सव और जश्न का अद्भुत नजारा पेश करता नज़र आया। अवसर था वरिष्ठ पत्रकार विजय राठी का जन्मदिन। जिलेभर के पत्रकार साथी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और किसान नेताओं ने मिलकर इसे ऐसा ऐतिहासिक अवसर बना दिया, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
समारोह का मुख्य आकर्षण वह पल रहा जब संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद और भारतीय किसान मजदूर यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश सैनी एक साथ मंच पर आए और विजय राठी के साथ केक काटकर उन्हें शुभकामनाओं से नवाजा
इस अवसर पर सरताज अहमद ने कहा विजय राठी जैसे निर्भीक पत्रकार समाज की सच्चाई को बेखौफ सामने रखते हैं। उनकी कलम सिर्फ पत्रकारिता नहीं, बल्कि लोकतंत्र की असली ताकत है वहीं आदेश सैनी ने विजय राठी की पत्रकारिता को किसानों और जनता की आवाज़ बताते हुए कहा पत्रकार और किसान की लड़ाई एक जैसी है सच और हक की। विजय राठी जैसे पत्रकार हमारे लिए प्रेरणा और समाज का आईना हैं कचहरी परिसर में तालियों और शुभकामनाओं की गूंज से माहौल उत्सव में बदल गया। पत्रकारों ने न सिर्फ विजय राठी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, बल्कि उनके दीर्घायु और निर्भीक पत्रकारिता की निरंतरता की दुआएं भी मांगीं इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अंकित कुमार, सफीक राजपूत, सुमित पत्रकार समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। विजय राठी ने इस सम्मान और स्नेह को अपनी कलम की शक्ति बताते हुए कहा दोनों राष्ट्रीय अध्यक्षों और साथियों का यह स्नेह मेरे लिए ऊर्जा है। यह समर्थन मेरी पत्रकारिता की राह को और मजबूत करेगा 1. केक काटते हुए विजय राठी, सरताज अहमद और आदेश सैनी जश्न का ऐतिहासिक पल 2. तालियों और शुभकामनाओं से गूंजता कचहरी परिसर 3. पत्रकार साथियों और किसान नेताओं के बीच मुस्कुराते वरिष्ठ पत्रकार विजय राठी स्थान कचहरी परिसर मुजफ्फरनगर मुख्य अतिथि सरताज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष, संयुक्त पत्रकार महासभा), आदेश सैनी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय किसान मजदूर यूनियन क्रांति उपस्थित लोग अंकित कुमार सफीक राजपूत, सुमित पत्रकार समेत जिले के वरिष्ठ व युवा पत्रकार खासियत पत्रकार और किसान संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की संयुक्त मौजूदगी ने विजय राठी का जन्मदिन बना दिया ऐतिहासिक
विजय राठी का जन्मदिन सिर्फ एक व्यक्तिगत उत्सव नहीं रहा, बल्कि इसने एक बड़ा संदेश दिया – पत्रकार और किसान समाज की लड़ाई में साथ हैं। यह कार्यक्रम साबित करता है कि जब पत्रकार कलम उठाते हैं और किसान खेतों में संघर्ष करते हैं, तो दोनों ही लोकतंत्र को मजबूत करते हैं कचहरी का यह नजारा पत्रकार किसान एकता का जीवंत उदाहरण बन गया
रिपोर्टर महेश कुमार प्रजापति।