आर.डब्लू.ए ई एंड एफ ब्लॉक के प्रयास से करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में पुस्ता रोड के किनारे आज सफाई अभियान चलाया गया
निगम पार्षद मास्टर सतपाल जी ने पूरे सफाई अभियान का जाऐजा लिया और समस्त सफाई कर्मचारी को सख्त आदेश दिए क्षेत्र मे गंदगी ना फेलने दे और साफ सफाई का ध्यान रखें। और निगम पार्षद जी ने रोजाना दो कर्मचारी की ड्यूटी रोड पर सफाई की लगाई और क्षेत्र की जनता से अपील की की कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें और अपने आस पास के क्षेत्र को साफ रखें और लोगों को भी प्रेरित करें की वो गंदगी न फैलाएं।आर.डब्लू.ए के अध्यक्ष दीपक भरद्वाज जी,उपाध्यक्ष ललीता खंडेलवाल जी उपाध्यक्ष रीता शर्मा जी,वरिष्ठ सलाहकार अशोक पांडे जी,सचिव एफ ब्लॉक एस.एन तिवारी जी,बंसी दुबे जी,अंकिता जी,एवं अन्य गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे और निगम पार्षद जी और सफाई कर्मचारियों का सहयोग किया। बीजेपी मंडल के पूर्व अध्यक्ष और RWA ( A & B )ब्लॉक पश्चिमी करावल नगर के अध्यक्ष श्री कुलदीप नयनवाल जी भी मौके पर मौजूद रहे
निगम पार्षद जी ने सफाई के मामले में तुरंत कार्रवाई की इसके लिए समस्त आर.डब्लू.ए एवं क्षेत्रवासियों ने धन्यवाद दिया।
सादात पुर विस्तार के लोगों ने भी बहुत सराहा इस काम के लिए