बिहार पश्चिमी चंपारण के ग्राम बेलाटाडी में प्राथमिक विद्यालय में समाज सेवा सम्मेलन हुआ l
बिहार पश्चिमी चंपारण में 65 वी वाहिनी SSB द्वारा ग्राम बेलाटाडी में प्राथमिक विद्यालय में जन सम्मेलन किया गया, जिसमें कई कामों के बारे में चर्चा हुई, जिसमे SSB इंस्पेक्टर K L LAMROUR और सोनाली नाला के सिपाही मौजूद रहे ।साथ में दोन मुखिया, वर्ड सदस्य, कई ग्रामीण बासी मौजूद रहे।
दिल्ली क्राइम प्रेस : हरिंद्र शर्मा