बिहार पश्चिमी चंपारण के पिपरा दोन में शिव मंदिर में मेला लगा
65 वी वाहिनी SSB द्वारा ग्राम पिपरा दोन में महा शिवरात्री के अवसर पर शिव मंदिर में मेले का आयोजन किया गया। मेला कमाडेंट नंदन सिंह मेहरा , सोनाली चौकी सोपारी नाला द्वारा शांति पूर्वक ब्यस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। मेले में सोनाली नाला इंचार्ज उप निरीक्षक लालचंद, मुख्य आरक्षी शक्तिवेल एवं फॉरेस्टर कमलेश चौरशिया मौजूद रहे।
दिल्ली क्राइम प्रेस : हरिद्र शर्मा