तलोद गांव प्राथमिक विधालय में कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया
पीएमसी तलोद ग्राम प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह पूर्व बीआरसी तलोद एवं एचटीएटी पुनादरा स्कूल, जिग्नेशभाई पटेल गायत्री स्कूल के प्राचार्य गिरीशभाई एवं स्टाफ की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया तथा पिछले वर्षों की यादें एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन प्राचार्य श्री वी.सी. झाला द्वारा किया गया।
जीतुभा राठौड़ तलोद गुजरात