संत शिरोमणि भक्त धन्ना जाट की 610वी जयंती पर भंडारा व पौधारोपण किया गया
झज्जर : जिलामुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा संत शिरोमणि भक्त धन्ना जाट जी की 610वी जयंती के अवसर पर बाबा शिवपुरी जी महाराज, 19वे मठाधीश, बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ, कोसली ने अपने हाथों से वीरों की देवभूमि धारौली के बाबा जोहड़ी वाले के परिसर में वृक्षों की त्रिवेणी पीपल, बरगद, नीम लगाई। बाबा शिवपुरी जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि बरगद व पीपल दोनों पेड़ों में एक विशेष गुण है जो उन्हें दिन के सभी 24 घंटों में ऑक्सीजन छोड़ने की क्षमता देता है। नीम को उसके औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। बाद में धन्ना जाट जी की जयंती के उपलक्ष्य में शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट आकाश यादव राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोसली के सामने, नजदीक लेवी डिस्पोजल हाउस , कोसली में बाबा शिवपुरी जी महाराज, 19वे मठाधीश, बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ, कोसली ने अपने हाथों से अन्न जल अर्पण समर्पण कार्यक्रम - साग, पुरी और मीठी खीर का भंडारा का शुभारंभ किया। बाबा शिवपुरी जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि संत शिरोमणि भक्त श्री धन्ना जाट जिनकी सच्ची और निश्चल भक्ति से भगवान श्री कृष्ण जी खुद उनके सामने प्रकट हो गये थे। 21बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि संजय कुमार, अजय मलिक, राकेश लांबा, मास्टर हरबीर मल्हान, जगदीश ग्रेवाल, अजय जाँगडा, संजीव घनधश, कुलवेन्द्र सिंह, प्रमोद जांगडा, रोहित यादव कोसली, सागर यादव, राकेश सैनी, नितेश भोरिया, सोनू धारौली, अमित दाँगी, परमवीर यादव, धर्मेंद्र यादव, सोमबीर लांबा, सतपाल पुनिया, जोगिंदर सिंह, नवदीप जांगडा एवं मदीना रोहतक निवासी आदि दानियों ने अपनी ईमानदारी व कड़ी मेहनत से कमाया नेक धन से इस कार्य के सफल आयोजन मे सहयोग देकर पुण्य कमाया।
संवाददाता - निखिल सैनी