INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर रिजर्व पुलिस लाइन्स में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन

मुजफ्फरनगर रिजर्व पुलिस लाइन्स में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन

मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 26 जनवरी,दिन रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स मुजफ्फरनगर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गयी। पुलिस DIG/SSP मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं देते हुए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन करने व कराने की शपथ दिलायी। परेड में यातायात पुलिस, सशस्त्र व नागरिक पुलिस, पीएसी, एनसीसी, अग्निशमन पुलिस की टुकडियों के अतिरिक्त मोटर साईकिल दस्ता, स्वान दल, रेडियो सैक्शन, विधि विज्ञान इकाई के वाहन, यूपी 112 के वाहन, वज्रवाहन, क्रेन, फायर टैंकर आदि शामिल रहे। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा उद्धबोधन किया गया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका देने वाले पुलिस उपाधीक्षक गजेन्द्र पाल सिंह (गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक), निरीक्षक श्री आनंद देव मिश्र (शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह, सिल्वर) व मुख्य आरक्षी दिनेश पाल (शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह, सिल्वर) को पदक/प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद विभिन्न स्कूलो के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक लाइन/रेडियो व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के अलावा गणमान्य व्यक्ति, पुलिस पेंशनर्स, पत्रकार बन्धु एवं माननीय न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संवाददाता : - निखिल सैनी मुजफ्फरनगर यूपी