INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती पर मांधाता ब्लॉक में हुआ भव्य प्रोग्राम

डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती पर मांधाता ब्लॉक में हुआ भव्य 

जिले की मांधाता ब्लाक में भारत रत्न बाबा साहेब की जयंती पर उनकी मूर्ति के अनावरण के साथ सौ फीट ऊंचे तिरंगे का हुआ आरोहण, ब्लाक में भव्य कार्यक्रम पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह मोती सिंह, विधान परिषद सदस्य पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भइया, प्रमुख इसरार अहमद,  प्रतिनिधि अशफाक अहमद, भाजपा नेता विक्रांत सिंह नवीन ने किया बाबा साहेब मूर्ति पर माल्यार्पण पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और एम एल सी गोपाल जी ने बाबा साहेब के विचारों और उद्देश्यों को समाज के लोगों को धारण करने को कहा साथ ही साथ आयोजित भव्य कार्यक्रम के आयोजक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद और  कार्यों को  लेकर की सराहना मैं तुम्हें अपने वसूलों की कसम देता हूं, मुझे मजहब के तराजू में ना तोला जाए, मै इंसान ही रहने की कसम खाई है मुझे हिंदू या मुसलमान न समझा जाए --- अशफाक अहमद संविधान निर्माता डॉ बी आर अम्बेडकर की जयंती पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के नेतृत्व में अनोखी पहल से बना चर्चा का विषय प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि भीमराव अम्बेडकर की मूर्तियां भारतीय समाज में उनके योगदान और आदर्शों का प्रतीक है, यह मूर्ति न केवल उनके संविधान निर्माण में योगदान को दर्शाती है, बल्कि लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी करती है प्रतिबिंबित बाबा साहेब की इस जयंती पर आयोजित ब्लॉक मांधाता में कार्यक्रम से सामुदायिक एकता, अम्बेडकर के आदर्शों का प्रसार, सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के संदेश को विकसित करने में कर सकते है मदद

बता दें कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद जैसे नेताओं के प्रयासों से क्षेत्र में नेतृत्व की भावना और सामुदायिक सेवा के प्रति बढ़ रही है जागरूकता। इस कार्यक्रम से सकारात्मक परिवर्तन और विकास के लिए है प्रेरणा

इस मौके पर पी डी/ बीडीओ मांधाता दयाराम यादव, ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद, एडीओ आई एस बी विजय कुमार, एडीओ पंचायत काशीनाथ वर्मा, भाजपा नेता विक्रांत सिंह नवीन, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय मौर्या, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बबऊ, वीडीओ ओम प्रकाश सरोज, क्षेत्र पंचायत सदस्य साकिर अली, ब्लाक के अंतर्गत प्रधान, सचिव सहित गणमान्य लोग रहे मौजूद।

 

पत्रकार सूरज सोनी 

दिल्ली क्राइम प्रेस प्रतापगढ़