तलोद शहर भाजपा एवं एपीएमसी के संयुक्त में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाडिया स्वास्थ्य जांच शिविर और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें साबरकांठा-अरवल्ली सांसद शोभनाबेन महेंद्रसिंह बारैया, प्रांतिज-तलोद विधायक गजेंद्रसिंह परमार, तलोद शहर भाजपा अध्यक्ष कौशलभाई गज्जर, तलोद नगर पालिका अध्यक्ष रमिलाबेन महेशभाई चावड़ा, तलोद एपीएमसी अध्यक्ष संजयभाई पटेल, महासचिव नरेंद्रसिंह झाला, महासचिव अमितभाई चौधरी, सेवा पखवाडिया प्रभारी एच.बी. झाला, सहप्रभारी विणुभाई सुथार, बेचरसिंह मकवाना, प्रकाशसिंह मकवाना, पुंसरी सरपंच नरेंद्रभाई पटेल के साथ ही तलोद शहर भाजपा के सभी पदाधिकारी और नगर पालिका के सभी नगरसेवक, सहकारी नेता उपस्थित थे। तलोद सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉ. जतिन आर. पटेल और तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद मुगड के मार्गदर्शन में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग, दंत रोग, अस्थि रोग, महिला रोग और बाल रोग की कुल 582 ओपीडी दर्ज की गईं
रिपोर्टर जितुभा राठौड़, तलोद साबरकांठा