तलोड के रूपाल गाँव स्थित रामदेवपीर मंदिर में उमटी भारी भीड़
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रूपाल गाँव में भादरवा सुद नोम के दिन रामदेवपीर महाराज की शोभायात्रा गगनभेदी ध्वनि के साथ निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भावी भक्त शामिल हुए, जहाँ आसपास के गाँवों से पैदल चलकर बारह बीजों के स्वामी बाबा रामदेवपीर के दर्शन करने आए भक्तों ने मंदिर के शिखर पर नेजा चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। नेजा भालाधारी संघ डी जे की ताल पर ताल मिलाते हुए तलोद गाँव से बड़ी संख्या में भक्त पैदल चलकर बाबा रामदेवपीर मंदिर परिसर पहुँचे, जहाँ रूपाल गाँव के ग्रामीणों द्वारा भव्य व्यवस्था की गई थी और भक्तों के लिए महाप्रसाद के रूप में भोजन की व्यवस्था की गई थी।
जीतुभा राठौड़, साबरकाठा गुजरात