विशाल रक्तदान का आयोजन सेक्टर 3 माधवपुरम में हुआ
सौजन्य से किसान यूनियन से सिमरन मनीष गोस्वामी राष्ट्रीय अध्यक्ष महासचिव शकील कुरैशी
जनपद मेरठ के माधवपुरम में आज दिनांक 07 09.2025 को रक्तदान शिविर में डोनरों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया मौजूद डॉक्टर वासु दास डॉक्टर माजिद खान ऑर्गेनाइजर दानिश कैंप ऑर्गेनाइजर टीम मैं मौजूद राहुल कुमार महक कश्यप निकिता गौरी हरेंद्र कुमार मुदस्सिर डोनर को सर्टिफिकेट वितरित किए गए भविष्य में ताकि कभी आपको बल्ड जरूरत पड़े सर्टिफिकेट दिखाकर मिलेगा यह डोनेशन कैंप वाइटल चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा किया गया
रिपोर्टर शाहिद हसन मेरठ
कैमरामैन सहयोगी फौलाद कुरैशी