INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ की अध्यक्षता में जिले के अन्य अधिकारियों की बैठक।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तर प्रदेश लखनऊ की अध्यक्षता में जिले के अन्य अधिकारियों की बैठक

मुजफ्फरनगर। 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में जनपद मुजफ्फरनगर में प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई। समीक्षा बैठक जनपद की समस्त छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में वर्तमान में मतदाताओं की संख्या 21,12,586 है जिसमें से 17,67,307 मतदाताओं के गणना फार्म डिजिटाईज्ड किये गये हैं। जिसमें 5,724 मतदाता मृतक एवं 27,532 मतदाता डुप्लीकेट पाये गये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकरियों को निर्देश दिये गये कि ईएफ डिजिटाईज्ड नोट वैरिफाइड बाय बी0एल0ओ0 को समाप्त किया जाये। मैपिंग की स्थिति में सुधार किया जाये। फार्म-6 भरवाये जाने में प्रगति लायी जाये। एक परिवार के सदस्य एक ही मतदेय स्थल पर पंजीकृत किये जायें। बूथ के भीतर सेक्शन बडे ही सतर्कता एवं सावधानी के साथ बनाया जाये। दिनांक 26.12.2025 के पश्चात् आयोजित बी0एल0ओ0 एवं बी0एल0ए0 की बैठक का कार्यवृत्त एवं अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक तथा डुप्लीकेट मतदाताओं की अद्यतन सूची को अपलोड कराया जाये। बी0एल0ओ0 एवं बी0एल0ए0 के साथ बैठक का कार्यवृत्त अपलोड किया जाये कार्यवृत्त पर बी0एल0ओ0 के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराये जायें, जन्म एवं मृत्यु के अभिलेखों से भी मृतक एवं मैपिंग के कार्य की जांच कर ली जाये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदेय स्थलों पर नियुक्त किये गये बूथ लेविल अधिकारियों के साथ संवाद भी किया तथा कौन सा फार्म भरे जाने, एएसडीडी के सम्बंध में, एएसडीडी डिस्क्रिपेन्सी, एएसडीडी मैपिंग व फार्म-6 के सम्बंध में प्रश्न पूछे गये जिसका सभी बी0एल0ओ0 द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय अपने बहुमूल्य सुझाव दिये गये। इस अवसर पर 11-बुढ़ाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्रीमती राखी बी0एल0ओ0 एवं श्री रमेशचन्द पंवार, बी0एल0ओ0, 12-चरथावल विधानसभा से श्री नीरज कुमार, बी0एल0ओ एवं श्री मुन्तजिर, बी0एल0ओ0, 13-पुरकाजी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्रीमती रेखा नेहरा, बी0एल0ओ0 एवं श्री सचिन, बी0एल0ओ0, 14-मुजफ्फरनगर विधानसभा से श्रीमती रजनी, बी0एल0ओ0 एवं 15-खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्री सोमेन्द्र बालियान एवं श्री भूपेन्द्र कुमार बी0एल0ओ0 तथा 16-मीरापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्री सुभाषचन्द, बी0एल0ओ0, एंव श्री संजीव मलिक, बी0एल0ओ0 द्वारा दिये गये उत्तरों से महोदय संतुष्ट नजर आये। उन्होंने बी0एल0ओ0 द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की और दिनांक 25 जनवरी, 2026 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उक्त बूथ लेविल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मानित किये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक उपरान्त महोदय द्वारा जनपद के मतदेय स्थलों का भ्रमण भी किया गया जिसमंे 14-मुजफ्फरनगर विधान सभा) के भाग संख्या 201 से 205 होली एंजिल्स कान्वेन्ट स्कूल के बूथों का निरीक्षण किया और प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बंधित कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की। जिसमे सभी बी.एल ओ एवं पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) मनोज कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब सकारात्मक रूप से दिया। सभी बी० एल० ओ. श्रीमति मोनिका वर्मा, श्रीमति पूनम गिरोही, श्रीमति बबीता मलिक, अकुंर कुमार एवं श्रीमति सीमा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का सन्तोषजनक उत्तर दिया। बी.एल.ओ. द्वारा बताया गया कि प्रत्येक मृतक मतदाता का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं घोषणा पत्र लेकर ही नाम विलोपित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मतदाता का गहनता से परीक्षण किया जा रहा है उपरोक्त बी0एल0ओ0 के अभिलेखों की गहनता से जांच मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा की गयी तथा प्रत्येक बी० एल. ओ. द्वारा प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों के सुसज्जित एवं व्यवस्थित तरीके से रखने पर माननीय द्वारा प्रशंसा की गयी और सभी बी0एल0ओ0 एवं  सुपरवाईजर के कार्यों की सराहना की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा बूथ पर निरीक्षण के दौरान उपस्थित राजनैतिक दलों के बी0एल0ए0 एवं सभासदों से वार्ता करने के उपरान्त पूर्णतया संतुष्ट नजर आये। महोदय द्वारा श्री मनोज कुमार, सुपरवाईजर, 14-मुजफ्फरनगर विधानसभा द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु विशेष सराहना की गयी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त महोदय रूपेश कुमार, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, सहित मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नगर मजिस्ट्रेट/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 14-मुजफ्फरनगर विधानसभा उप जिलाधिकारी (न्यायिक) बुढ़ाना/सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार, मुजफ्फरनगर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर: निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर