INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा आरक्षी अधीक्षक को सौंपा गया मांग पत्र.

*किशनगंज बिहार:-* महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा आरक्षी अधीक्षक को सौंपा गया मांग पत्र.

स्थानीय जिला किशनगंज के माछमारा, पासवान टोला, खगड़ा, वार्ड न0 32 एवं 33 में शराब एवं स्मैक के नशे में धुत नशेड़ियों के कारण महिलाएं असुरक्षित महसूस करती है, यहां महिलाओं के साथ बदतमीजी और छेड़खानी की जाती है। स्मैकर लोग दादागिरी करते है महिलाओं की फोटो खींच कर फोटो वायरल करने के नाम से धमकी देते है जिसके चलते वहां के महिलाओं में खौफ बना हुआ है। इसके बारे में महिलाओं ने टाउन थाना में विभिन्न तारीखों को अलग अलग आवेदन भी दिया परन्तु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है जिससे उक्त नशेड़ियों का मनोबल और मजबूत हो गया है। इन घटनाओं में अहम बात यह है कि उक्त नशेड़ियों का मनोबल इतना मजबूत हो गया है कि दिनांक 02/03/2025 को वरिष्ठ पुलिस अवर निरक्षक किशनगंज अपने सहयोगियों के साथ निरक्षण के लिए पहुंची थी जिसमें उनके साथ उन नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों के लोगो ने धक्का मुक्की की और उनके सहयोगियों सहित सभी को चोर कहकर भगाने का प्रयास किया और सभी को वहां से भागने को मजबुर होना पड़ा इस विषय में दिनांक 03/03/2025 को थाना में प्राथमिकी दर्ज है।

 

अभिषेक कुमार