गैंगस्टर एक्ट में शातिर अपराधी गिरफ्तार
जनपद मेरठ थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर में वांछित 25,000 रूपये का इनामी घोषित अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
मेरठ नगर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेरठ महोदय के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधिकारी नगर के क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी सीओ के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 01.09.2025 की रात्रि में थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त मेरठ सिटी स्टेशन की ओर रेलवे लाईन के किनारे जाने वाले रास्ते पर गैंगस्टर में वांछित 25000 रूपये के इनामी घोषित अपराधी निसार पुत्र इंसार निवासी मकान ( नं0 1135) सुदामापुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की आरोपी के कब्जे से 01 तमन्चा .315 बोर व एक खोखा कारतूस .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैआरोपी के विरूद्ध दिनांक 28.02.2025 को थाना टीपीनगर में गैंगस्टर एक्ट मुकदमा पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग में आरोपी लगातार फरार/वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेरठ महोदय द्वारा 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता
1 आरोपी निसार पुत्र इंसार निवासी मकान ( नं0 1135) सुदामापुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरण
01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा बरामद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम *
1.प्र0नि0 अरूण कुमार मिश्रा थाना टीपीनगर
2.उ0नि0 राहुल कुमार थाना टीपीनगर
3.उ0नि0 राजेश कुमार थाना टीपीनगर
रिपोर्टर शाहिद हसन मेरठ