INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र में डॉक्टरों की कथित लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई

पति ने अस्पताल पर लगाया आरोप, जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र में डॉक्टरों की कथित लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई

मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र में डॉक्टरों की कथित लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान चकेसर ग्राम की मनोरमा मौर्य के रूप में हुई है। पति मुकेश कुमार मौर्य ने विल्सन अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुकेश कुमार मौर्य के अनुसार, उनकी पत्नी मनोरमा को अचानक पेट दर्द के साथ रक्तस्राव शुरू हो गया था। वे तुरंत मिर्जापुर के विल्सन अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात अस्पताल के निदेशक शिव पूजन मौर्य से हुई। डॉक्टरों ने मरीज की हालत देखकर गर्भपात (अबॉर्शन) कराने की सलाह दी।पति मुकेश के द्वारा उचित इलाज करने को कहा पर डॉक्टरों ने गर्भपात किया। इसके बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी, जिस पर डॉक्टरों ने उन्हें यह कहकर घर भेज दिया कि एक-दो दिन दर्द रहेगा और फिर सब सामान्य हो जाएगा।घर पहुंचने के बाद मनोरमा की हालत और खराब हो गई। मुकेश उन्हें मिर्जापुर के ही एक अन्य निजी अस्पताल ले गए, जहां महिला रोग विशेषज्ञ भावना तिवारी ने तुरंत वाराणसी के बीएचयू अस्पताल जाने की सलाह दी।परिजनों ने बिना देर किए मनोरमा को बीएचयू पहुंचाया। बीएचयू में भी स्वास्थ्य में सुधार न होने पर परिजनों ने उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतका के पति मुकेश कुमार मौर्य ने विल्सन अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों ने बताया कि गर्भपात के दौरान बच्चेदानी क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया और उनकी पत्नी की मौत हुई।