INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

शनिचरा बाबी में अजगर ने निगला गाय का बच्चा

शनिचरा बाबी में अजगर ने निगला गाय का बच्चा

जनपद – संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश) शनिचरा बाबी गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। गाय का बच्चा खेतों में खेल रहा था, तभी अचानक झाड़ियों से एक विशालकाय अजगर निकल आया और बच्चे पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार,अजगर ने पलभर में बच्चे को जकड़ लिया और देखते ही देखते उसे निगल गया। यह दृश्य देखकर आसपास के लोगों में चीख-पुकार मच गई। गांव के लोगों ने तुरंत वन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाके में रेस्क्यू अभियान जारी है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में भय और शोक का माहौल है।

रिपोर्ट – दिल्ली क्राइम प्रेस, संत कबीर नगर (उ.प्र.)