INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तलोद वनविभाग द्वारा वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया

तलोद वनविभाग द्वारा वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया

तलोद में 2 से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत, वन विभाग के तलोद क्षेत्रीय वन अधिकारी एम.आर. मालम के मार्गदर्शन में, वन रक्षक कैप्टन सिंह झाला एवं कर्मचारी वन्यजीव अत्याचार निवारण समिति के   सदस्यों ने जनता में जागरूकता लाने के लिए पाटीदार बोर्डिंग से मार्केट यार्ड तक एक रैली का आयोजन किया, जिसमें नर्सिंग कॉलेज के छात्रों एवं तलोद के नगरवासियों द्वारा बड़ी संख्या में वन्य जीवों के चित्रों वाले बैनर, जैसे विलुप्त होने के कगार पर, खतरे से मुक्त, कम खतरे में (खतरे के कगार पर), संरक्षित, विलुप्त, आदि सूचनात्मक बैनर लिए हुए थे।

दिल्ली क्राइम न्यूज जीतुभा राठौड़, तलोद, साबरकांठा