कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरण की समीक्षा बैठक आयोजित
खरगोन 05 जनवरी 2026। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 05 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागृह में समय सीमा प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा बैठक आयोजित की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर द्वारा जिले में प्राकृतिक एवं जैविक खेती में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि जिले में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना अंतर्गत 96 कृषि सखियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं सखियों द्वारा जिले के 06 हजार कृषकों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने अधिकारियों से कहा कि प्रति रविवार कृषि उपज मण्डी खरगोन में लगाएं जा रहे साप्ताहिक प्राकृतिक/जैविक हाट बाजार में जाएं और जैविक उत्पादकों को क्रय कर खुद भी स्वस्थ्य बनें और दूसरों को भी प्रेरित करें। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कृषक हाट बाजार में जैविक उत्पाद विक्रय के लिए ला रहे उनके खेतों में जाकर भी निरीक्षण करें। इस दौरान भावातंर योजना, खाद वितरण, पराली/नरवाई के संबंध में आवश्यक कदम उठाने व कृषकों को जागरूक करने, ड्रीप स्प्रिंकलर सिंचाई, उद्यानिकी फसलों, एक बगिया मां के नाम योजना की समीक्षा की गई। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सभी नगरीय निकायों सीएमओ को सख्त निर्देश दिए कि आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सभी जल प्रदाय स्त्रोतों का निरीक्षण किया जाएं। साथ ही समय-समय पर टंकियों की भी सफाई की जाए। इस दौरान निर्देशित किया गया कि जहां सीवरेज की लाईन पेयजल वितरण की लाइन को ओवरलेप कर रही है उसे हटाकर दूसरी लाइन डाली जाएं। साथ ही कुओ, टंकियों का क्लोरिनेशन करने एवं खुले कुओं को जालियां लगाकर बंद किया जाए। बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस‘ के अवसर पर आगामी 12 जनवरी को जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं, तहसील, विकासखंड एवं जिला मुख्यालय स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर जिम्मेदारी सौंपी गई। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने निर्देशित किया कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम केवल एक आयोजन न होकर स्वास्थ्य और अनुशासन का प्रतीक है। इसमें विद्यार्थियों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार कानुडे एवं क्रीड़ा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्टेडियम मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ महाविद्यालयों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार किया जाएगा।इस दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल ने प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 की वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की कार्यप्रगति, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, फार्मर रजिस्ट्री, गर्भवती माताओं के पंजीयन, संस्थागत प्रसव सहित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री राजेश शाक्य, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप कुमार अगास्या एवं श्री अनिल जैन, एसडीएम सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।