बिहार पश्चिमी चंपारण के दोन नदी में धसा ट्रैक्टर
बिहार पश्चिमी चंपारण जिले में दोन से हरनाटांड जाने वाली रास्ते जो जंगल के रास्ते में पहाड़ी नदी पड़ती है। इस समय बरसात जोरो पर है। नदी पर कोई पुल नहीं होने के कारण कोई भी साधन नदी के बीच से जाना पड़ता है। बरसात के दौरान जबतक नदी ऊफान पर रहती उधर से कोई भी नहीं पार कर सकता है। बरसात बंद होने पर नदी में पानी कम होने पर ही कोई भी साधन पार कर सकता है। उसी समय एक ट्राली ट्रैक्टर सामान लेकर नदी पार कर रहा था कि ट्रैक्टर नदी में बालू के वजह से दासता चला गया। काफी मसस्कट के बाद निकाला गया। दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर हरिंद्र शर्मा वहां के घटना को कैमरे में कैद कर सारी घटना को लिखा। दोन बिहार का स्वर्ग कहे जाने वाला जगह जो चारों तरफ से जंगल और पहाड़ से घिरा है जो स्वर्ग से कम नहीं। ऐसे जगह पर आने जाने के लिए न कोई पुल न कोई साधन सिर्फ और सिर्फ अपना जुगाड। दिल्ली क्राइम प्रेस सरकार से प्रार्थना करता है कि मेन नदी पर पुल की व्यवस्था करें जिससे जनता को परेशानियों की सामना न करना पड़े।