INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

आँधी तूफान में पेड़ सड़क पर गिरा लगा जाम

आँधी तूफान में पेड़ सड़क पर गिरा लगा जाम

उ प्र कुशीनगर पड़रौना में खाव खड्डा  के पास NH28  सड़क पर  पेड़ गिरने से आवा जाही रुक गया। 
पिछले दिनो तेज आँधी तूफान के साथ बारिश में बड़ा सा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे दोनों तरफ से सड़क पर आवा गमन रुक गया था। 
दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर राज हुसैन की भूमिका सबसे सराहनीय रही। राज हुसैन गांव के लोगों को बुलाकर पेड़ कटवाए ,जिससे रास्ते का जाम खुल सका।  इनके अलावा अशोक यादव, सुदर्शन कुशवाहा, गुड्डू  यादव,  पिंटू सिद्दीकी  मौजूद रहे। ग्रामीणों ने पतली पतली टहनियों को खाना बनाने में इस्तेमाल के लिए ले गए पेड़ को सारे लोग मिलकर किनारे लगा दिया।