INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गोमाता की सेवा का अनोखा उदाहरण — पुलिस निरीक्षक सत्यजीत ताईतवाले साहेब की प्रेरणादायक पहल

गोमाता की सेवा का अनोखा उदाहरण — पुलिस निरीक्षक सत्यजीत ताईतवाले साहेब की प्रेरणादायक पहल

पुलिस निरीक्षक श्री सत्यजीत ताईतवाले साहेब ने मानवता और सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने घायगांव स्थित गोशाला में जाकर स्वयं गायों को चारा खिलाया,और गो-सेवा के माध्यम से समाज में करुणा,सेवा और संवेदनशीलता का संदेश दिया। गोमाता की सेवा के इस कार्य से उन्होंने यह सिद्ध किया कि वर्दी में रहकर भी मानवीय संवेदनाएँ जीवित रखी जा सकती हैं। उनकी यह पहल निश्चित रूप से समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक और अनुकरणीय है। 

✍️ रिपोर्ट: अशोक मोहनराव वर्णे- वैजापुर