थाना बुढाना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ मे एक वांछित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर थाना बुढ़ाना पुलिस बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर गैस गोदाम के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान 01 मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर तेजी से वापस मुडकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार के बदमाश होने का शक होने पर पीछा किया गया। बदमाश द्वारा मोटरसाइकिल को ग्राम विज्ञाना मार्ग पर मोड दिया गया। आगे चलकर तीव्रगति व मोड होने के कारण बदमाश की मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर गिर गयी तथा बदमाश मोटरसाइकिल छोडकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबन्दी की गयी। अपने आप को पुलिस टीम से घिरा देखकर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाश द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा घायल गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी