महियाल के स्कूल में स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित
तलोद तालुक के महियाल गांव के सेठश्री जे.बी स्कुल गुरुवार दिनांक 20-02-2025 को हाई स्कूल में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को भयमुक्त वातावरण में परीक्षा देने के लिए अभिनंदन समारोह एवं कक्षा 12 के विद्यार्थियों एवं विद्यालय के माध्यमिक विभाग के पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह बी के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। झाला का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में तलोद सीएचसी सेंटर के डाॅ. मुख्य अतिथि के रूप में जतिनभाई पटेल उपस्थित थे तथा विद्यालय मंत्री भावेशभाई उपाध्याय एवं ट्रस्टी कमलेशभाई, दिनकरभाई, सुनीलभाई कश्यपभाई उपस्थित थे। विद्यालय प्राचार्य डाॅ नीलेशकुमार बी मेहता ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी विषय के अध्यापक राजेन्द्रप्रसाद उपाध्याय ने किया।
जीतूभा राठोड की रिपोर्ट तलोद साबरकाठा