साबरकाठा के विजय नगर मे ACB की बड़ी कार्यवाही
1500/- रूपये की रिश्वत लेते तलाटी और कम्यूटर आपरेटर ACB के सकंजे फसे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने साबरकांठा जिले के विजयनगर में रिश्वतखोरी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। विजयनगर मामलतदार कार्यालय के ई-धारा केंद्र में कार्यरत राजस्व तलाटी महावीर अर्जुनभाई असारी और जनसेवा केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्रभाई अमरजी सोलंकी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
जीतूभा राठोड साबरकाठा गुजरात