INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

AIMIM ने रामपुर में खोला कैंप कार्यालय; आगामी चुनावों में मजबूती से उतरने का ऐलान

AIMIM ने रामपुर में खोला कैंप कार्यालय :आगामी चुनावों में मजबूती से उतरने का ऐलान

रामपुर (उत्तर प्रदेश): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने रामपुर की चमरव्वा विधानसभा में अपनी चुनावी तैयारियों को गति देते हुए वार्ड नंबर 13 में अपने नए कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन समारोह जनाब सैयद सरफराज मियां की सरपरस्ती में आयोजित किया गया। ​दिनांक 13/12/2025 को हुए इस कार्यक्रम में पश्चिम प्रदेश के युवा अध्यक्ष जनाब एहतेशाम मंसूरी साहब ने फीता काटकर कैंप कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में एहतेशाम मंसूरी ने स्पष्ट किया कि AIMIM पार्टी रामपुर में आगामी जिला पंचायत, ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सभी चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। ​उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया और कहा कि हम सभी को मिलकर अपने भविष्य के लिए बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करना है। मंसूरी ने वार्ड नंबर 13 से मजलिस के संभावित प्रत्याशी जनाब सैयद सरफराज मियां को भारी वोट और सपोर्ट देकर कामयाब बनाने की अपील भी की। ​इस उद्घाटन समारोह में काफी संख्या में पार्टी समर्थक और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें मोहित फरगानी (जिला अध्यक्ष, मुरादाबाद), सलमान शाह खां (युवा जिला अध्यक्ष, रामपुर), बाबू अली (जिला अध्यक्ष, किसान यूनियन), मारूफ हुसैन (अध्यक्ष, विधानसभा चमरव्वा), और आशिक रज़ा (AIMIM, रामपुर) शामिल थे।

रिपोर्टर: निखिल सैनी, सहयोगी खालिद (रामपुर)