INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

आबकारी निरीक्षक अंगद कुमार गौड़ की टीम ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

आबकारी निरीक्षक अंगद कुमार गौड़ की टीम ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा



आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाए जा रहे बिशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर ,जोन गोरखपुर,उप आबकारी आयुक्त बस्ती प्रभार,बस्ती तथा जिला अधिकारी, महोदया, बस्ती के निर्देशानुसार जनपद में आबकारी टीम द्वारा थाना- छावनी के अंतर्गत नदी के किनारे स्थित छितौना एवं बाघानाला के मांझा क्षेत्रो में सघन तलाशीं अभियान चलाकर दबिश दिया गया।



दबिश के दौरान लगभग 7 कुन्तल लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया साथ ही 2 भट्ठियों को भी नष्ट किया गया एवं 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 02अभियोग पंजीकृत किया गया।

दुकानों की मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त चेकिंग भी की गयी।

रिपोर्टर सुनील कुमार