आधार, वोटर और पैन कार्ड प्रिंट कराने वाली थर्ड पार्टी वेबसाइट्स से रहें सावधान, ये है लिस्ट
जब भी किसी चीज की लोकप्रियता या उपयोगिता जब चरम पर होती है तब उसके नाम पर उतनी ही ठगी और फर्जीवाड़े शुरू हो जाते हैं। भारत में आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज और पहचान पत्र है। आधार कार्ड के नाम पर अक्सर नए-नए फर्जीवाड़े की खबरें सुनने को मिलती हैं। आधार के नाम पर अब एक नया फर्जीवाड़ा शुरू हुआ है जिसके बारे में आपके लिए जानना बहुत जरूरी है।
आपको पता ही होगा कि आधार केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित किए जाते हैं। कई राज्यों में आधार कार्ड के लिए कियोस्क सेंटर्स बने हैं जिन्हें राज्य सरकार और यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) मान्यता दी है। इसके अलावा आधार सेंटर की पूरी जानकारी UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है, लेकिन कुछ अवैध सेंटर्स भी पिछले कुछ महीनों में सक्रिय हो गए हैं जो लोगों को आधार से संबंधित सेवाएं दे रहे हैं। ये वेबसाइट्स लोगों से पैसे भी ले रही हैं। स्क्रीनशॉट आप देख सकते हैं।
आधार फ्रेंचाइजी के नाम पर हो सकती है धोखाधड़ी
दरअसल कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम सामने आए हैं जो लोगों को आधार की फ्रेंचाइजी अवैध रूप से दे रही हैं। इन वेबसाइट्स पर बकायदा लॉगिन कराकर ठीक उसी तरह सेवाएं दी जा रही हैं जिस तरह से किसी आधार केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर होता है। सीएससी को ग्राहक सेवा केंद्र के नाम से भी जाना जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो ये वेबसाइट्स कॉमन सर्विस सेंटर के तौर पर ही काम कर रही हैं लेकिन ये पूरी तरह से अवैध हैं, क्योंकि UIDAI की वेबसाइट पर इनके नाम नहीं हैं। तो आपके लिए बेहतर है कि आप आधार, वोटर कार्ड और पैन कार्ड को प्रिंट या डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक कॉमन सर्विस सेंटर या आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।
इनमें से कुछ वेबसाइट आधार प्रिंट करने की सुविधा दे रही हैं तो कई वेबसाइट पैन कार्ड और वोटर कार्ड को प्रिंट करने की सुविधा दे रही हैं। इन वेबसाइट्स के काम करने का तरीका ऐसा है कि मोबाइल नंबर के जरिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और एक आईडी बनानी होगी। उसके बाद आप लॉगिन करके आधार से लेकर पैन कार्ड और वोटर कार्ड तक प्रिंट कर सकते हैं और अपनी कमाई कर सकते हैं। एक उदाहरण से समझने की कोशिश करें तो मान लीजिए कि आधार की वेबसाइट पर आधार प्रिंट करने के लिए आपको दो या तीन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है तो इन वेबसाइट्स के जरिए आप सिर्फ एक ही क्लिक में आधार प्रिंट सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर आधार, वोटर कार्ड और पैन कार्ड की कुछ सेवाओं के डायरेक्ट लिंक को री-डायलेक्ट कराया गया है। इन वेबसाइट्स के नाम निम्नलिखित हैं...
1. https://rajprintportal.in/
2. https://digitalaadharprint.com/
3. https://aadhaarprints.in/
4. https://aadharprintportal.com/
5. https://digitalfastportal.in/
6. https://cardprintportal.in/
7. https://aadharprintportal.xyz/
8. https://cscprintportal.in/
9. https://printportalfast.in/
10. https://www.fastprint.digital/
11. https://www.print-portal.in/
12. https://fastprintportal.com/
13. https://roboprintportal.com/
14. https://nationalaadhar.in/
15. https://www.indiabestportal.online/
16. https://printfree.in/
17. https://harshitprintportal.in/
18. https://bhatiprintportal.com/
19. https://aadharprintportal.i
20. https://apkaprint.com/
21. https://printportal.net.in/
22. https://bestadharprint.xyz/
23. https://www.naidishaprint.info/
24. https://www.a2zseva.site/
25. https://easyprintsolution.in/
26. https://voterprintportal.in/
27. https://kgfportal.in/
28. https://smartdigitalprint.in/
29. https://somnathprintportal.in/
30. https://printportals.in/
31. https://yuvandigitalprint.co.in/
32. https://harshitprint.info/
33. https://kyamat.in/
34. https://balajiprints.online/
35. https://rjheadlines.in/
36. https://roboadmin.site/
37. https://wellstop.xyz/
38. https://smartpvcprint.in/