INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

आदर्श परीक्षा केंद्र का एसडीओ ने किया उद्घाटन (खगड़िया) के गोगरी में इंटर परीक्षा को लेकर बनाए गए छः परीक्षा केंद्र

आदर्श परीक्षा केंद्र का एसडीओ ने किया उद्घाटन (खगड़िया) के गोगरी में इंटर परीक्षा को लेकर बनाए गए छः परीक्षा केंद्र |

फ़ोटो:केंद्र का उदघाट्न करते एसडीओ अमन कुमार सुमन



गोगरी अनुमंडल के सभी इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों जिसमे भगवान इंटर विधालय गोगरी, राष्ट्रीय इंटर विधालय गोगरी, पीएल शिक्षा निकेतन गोगरी, गायत्री ज्ञान मंदिर परीक्षा केंद्र बन्नी, जवाहर उच्च विद्यलाय समसपुर महेशखूंट और एसपीएम हाई स्कूल राजधाम महेशखूंट को परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। जिसमे भगवान उच्च विद्यालय गोगरी के केंद्र को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले बनाये गए आदर्श परीक्षा केंद्र का उदघाट्न अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन एवं नगर सभापति रंजीता कुमारी निषाद के द्वारा फीता काटकर किया गया।इस मौके पर परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली व द्वितीय पाली में परीक्षा का संचालन किया गया ।दोनो पालियों में छात्र छात्राओ ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी। गोगरी में इंटर की परीक्षा को लेकर कुल छः परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वही अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन ने कहा कि आदर्श परीक्षा केंद्र का मुख्य उद्देश्य परीक्षार्थी के मनोबल को बढ़ान |

गोगरी जमालपुर से अमान उल्लाह