आम आदमी पार्टी गुरुग्राम की जिला महिला उपाध्यक्ष अंजलि राही ने पार्टी को सौंपा अपना इस्तीफा
क्षेत्र का विकास और जनता का हित है सर्वोपरि-- अंजलि राही
आम आदमी पार्टी की जिला महिला उपाध्यक्ष अंजलि राही ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता को इस्तीफा भेजकर व ट्वीट के माध्यम से उन
अवगत करा दिया है। गौरतलब है कि अंजलि राही आम आदमी पार्टी की महिला जिला उपाध्यक्ष के साथ-साथ एक समाज सेविका भी है। वे लगातार अपने क्षेत्र में समाज कार्यों को बढ़ावा देती आ रही हैं। वार्ड की समस्याओं को प्रमुखता से उठाती हैं और क्षेत्र की समस्याओं को दुरुस्त भी कराती हैं। अंजलि राही का कहना है कि वह समाज सेवा के कार्यों को लगातार करती रहेंगी। जनता से जुड़े मुद्दों को उठाकर उनका समाधान कराने का काम भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास और जनता का विकास ही सर्वोपरि है।